बाजार से लौट रहीं मां बेटी को सोमवार शाम लोनी तिराहा पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान बेटी की मौत हो गई। वहीं महिला का इलाज चल रहा है।
प्रेम नगर कालोनी में असरफ परिवार के साथ रहते हैं। वह मजदूरी करते हैं। परिवार में पत्नी नजमा, चार बेटी और एक बेटा है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम उनकी पत्नी नजमा और बेटी आरा के साथ लोनी तिराहा स्थित मार्केट में गई थी। मार्केट से खरीदारी कर दोनों घर वापस आ रहे थे। लोनी तिराहा के पास दोनों सड़क पार कर रहे थे। तभी बंथला की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को पुलिस की मदद से दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान आरा की मंगलवार सुबह मौत हो गई। वहीं नजमा की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक कब्जे मे लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। लोनी कोतवाली एसएचओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
सड़क पार कर रही मां बेटी को ट्रक ने मारी टक्कर, बेटी की मौत