बिलसूरी चौकी प्रभारी को किया निलंबित

एसएसपी ने परचून व्यापारी को डराकर हजारों रुपये वसूलने के आरोप में सिकंदराबाद की बिलसूरी चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि सिकंदराबाद की बिलसूरी चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह गौड़ को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी के अनुसार बीते दिनों सिकंदराबाद के गांव पिलखनवाली निवासी महेंद्र पुत्र कुंवरपाल सैनी द्वारा उनके समक्ष उपस्थित होकर बताया गया था कि वह गांव में परचून की दुकान है। बीते दिनों उस पर पेट्रोल बेचने का आरोप लगाकर बिलसूरी चौकी पर लाया गया, जहां चौकी प्रभारी ने उसे डरा-धमकाकर 14 हजार रुपये वसूल लिए गए। इसके पश्चात उस पर आबकारी अधिनियम का मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया। एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोप सत्य प्रतीत होने पर चौकी प्रभारी बिलसूरी सत्यपाल सिंह गौड़ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिकंदराबाद को सौंप दी गई है, जो सात दिन में जांच पूरी कर आवश्यक विभागीय कार्रवाई करेंगे।