परिवार को बंधक बनाकर पांच लाख कैश और जेवरात ले गए डकैत

ट्रॉनिका सिटी खानपुर जप्ती गांव में शनिवार रात हथियारबंद सात से आठ बदमाशों ने किसान के घर में डकैती डाली। बदमाशों ने परिवार के लोगों को कमरों में बंधक बना लिया और पांच लाख की नकदी और करीब डेढ़ लाख के जेवर लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। वहीं पुलिस घटना का संदिग्ध बता रही है। पुलिस ने डकैती की वारदात को चोरी में दर्ज किया है।
खानपुर जप्ती गांव में हरीराम खारी परिवार के साथ रहते हैं। वह गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं। परिवार में तीन बेटे अमित, संजीत, कपिल समेत अन्य सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात परिवार के सभी लोग सो रहे थे। ऊपर के तीन कमरों में तीनों बेटे अपनी पत्नियों व बच्चों के साथ सो रहे थे। नीचे के कमरे में हरिराम और आंगन में उनकी पत्नी सावत्री अपने पोते गोले के साथ सो रही थीं। रात करीब एक बजे हथियारबंद बदमाश घर में घुस आए। खटपट की आवाज सुनकर अमित उठ गया। वह बंदर होने की आशंका के चलते नीचे आए तो दो बदमाशों ने उसे तमंचा सटा दिया। बदमाश अमित को पूजा के कमरे में ले गए। यहां रखी अलमारी से बदमाशों ने करीब पांच लाख की नकदी और जेवरात निकाल लिए। बदमाशों ने अमित को कमरे में बंद कर दिया। अमित के शोर मचाने पर संजीत और कपिल उठ गए। बदमाशों ने संजीत और कपिल के कमरे बाहर से बंद कर दिए। आंगन में सो रही सावत्री, गोलू को गन प्वांइट पर ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने दूसरे कमरे से जेवरात लूट लिए।
चीख पुकार सुन आए चाचा पर की फायरिंग
अमित ने बताया कि परिवार के लोगों की चीख पुकार सुनकर घर के सामने रहने वाले चाचा गंगा राम बाहर आए। बदमाशों ने उनकी तरफ फायरिंग की और फरार हो गए। बदमाशों की गोली उन्हें नहीं लगी। संजीत ने कमरे की बालकनी से छह फुट नीचे कूद कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन बदमाश भाग गए।
जमीन खरीदने के लिए दिए थे 10 लाख रुपये
हरिराम खारी ने बताया कि उन्होंने एक जमीन का 15 लाख का सौदा किया था। शनिवार को उन्होंने 10 लाख रुपये दिए थे। पांच लाख रुपये उन्हें जल्द देने थे। वही पांच लाख रुपये बदमाश उनके घर से ले गए।