अमृता सिंह से तलाक के 16 साल बाद सैफ का छलका दर्द, बोले- 'यह दुनिया की सबसे बुरी चीज है

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) 16 साल पहले अलग हो चुके हैं। इन दोनों ने 1991 में शादी की थी और तलाक 2004 में हुआ था। तलाक के कई साल बाद भी सैफ अली खान को यह चीज रह रहकर चुभती है। हाल ही में सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने और अमृता के तलाक के बारे में खुलकर बात की। इस इंटरव्यू में सैफ भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दुनिया की सबसे बुरी बात है। 


सैफ ने यह बातें पिंकविला वेबसाइट से इंटरव्यू में कहीं। सैफ ने अमृता और अपने तलाक पर कहा- 'यह दुनिया की सबसे बुरी चीज है। ये कुछ ऐसा है, जिसे लेकर मैं चाहता हूं कि जो है उससे अलग होता। मुझे नहीं लगता कि मैं इस चीज को लेकर कभी ठीक हो पाऊंगा। कुछ चीजें हैं जो कभी भी मुझे इस मामले में शांति नहीं देंगी।'