जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला (Omar Abdullah) और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) बीते छह महीने से नजरबंद हैं. अब दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (Public Safety Act) यानी नागरिक सुरक्षा क़ानून के तहत आरोप लगाए गए हैं. PSA ऐसा कठोर कानून है जो तीन महीने तक बिना सुनवाई के हिरासत में रखने की अनुमति देता है. बता दें कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला पर भी सितंबर में पीएसए लगाया गया था. महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने भी इस खबर को कंफर्म किया है. इल्तिजा महबूबा मुफ्ती का ट्विटर अकाउंट हैंडल कर रही हैं.